img-fluid

PM मोदी कल करेंगे सीएम संग बैठक, सभी राज्यों ने शुरू की कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी

January 10, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां मिशन मोड में चल रही हैं। देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होना है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।

यह बैठक सोमवार शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये होगी। कोरोना टीकाकरण से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। दो प्रमुख टीका निर्माता कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और भारत बायोटेक के कोविशिल्ड और कोवैक्सिन को मंजूरी मिली है। वहीं सभी राज्यों ने वैक्सीनेशन को लेकर तैयारिया शुरू कर दी हैं।

दिल्ली सरकार ने कोरोना को हराने के लिए रविवार को अपना वैक्सीनेशन प्लान जारी कर दिया। 16 जनवरी को दिल्ली में 89 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले चरण में सिर्फ अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 16 जनवरी को दिल्ली के 36 सरकारी अस्पतालों और 53 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) होगा। दिल्ली में 12 या 13 जनवरी तक वैक्सीन पहुंच जाएगी।

Share:

  • डायबिटीज की समस्‍या के होने पांच होने लक्षण

    Sun Jan 10 , 2021
    आपने देखा होगा कि कई लोग डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं और उनको कई दिनों बाद इस बारे में पता चलता है, जिससे उन्हें इस बीमारी पर काबू पाने में ज्यादा वक्त लग जाता है। दरअसल डायबिटीज के कई ऐसे लक्षण होते हैं जो पहले ही शरीर में दिखने लग जाते हैं। आज हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved