img-fluid

PM मोदी आज मप्र और राजस्थान के दौरे पर, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

October 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज चुनावी राज्य राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 12,600 करोड़ तो राजस्थान (Rajasthan) में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं (Mega Development Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पहले राजस्थान जाएंगे। जहां वो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसके साथ ही जोधपुर हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे।


इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे और वहां 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे। वह इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन करेंगे।

पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे, सीएम शिवराज पीएम मोदी के जाने के बाद उज्जैन के लिए रवाना होंगे, इंदौर होते सीएम शिवराज उज्जैन जाएंगे, जहां वे कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, उज्जैन से सीधे इंदौर होते हुए सीएम शिवराज भोपाल के लिए रवाना होंगे।

2,350 करोड़ की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सिवनी में 100 करोड़ की लागत की जल जीवन मिशन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। चार जिलों की इन परियोजनाओं से मध्य प्रदेश के लगभग 1,575 गांवों को लाभ मिलेगा। सड़क ढांचे में सुधार के लिए 4,800 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Share:

  • क्रिकेट विश्वकपः 22000 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद, GDP पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

    Thu Oct 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup 2023) का आज गुरुवार को आगाज होने जा रहा है। इसके साथ ही देश में इस चैंपियनशिप (championship) से 18,000 करोड़ से 22,000 करोड़ रुपये के कारोबार (Business worth Rs 18,000 crore to Rs 22,000 crore) की उम्मीद है। इस दौरान, दिहाड़ी कामगारों (daily wage workers) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved