img-fluid

Corona के खिलाफ जंग मजबूत करने के लिए वैक्सीन पर आया PM मोदी का बड़ा बयान

May 05, 2021

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। एक मई से सरकार ने 18 उम्र को पार चुके लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन का रास्ता खोल दिया है और कई राज्य इस दिशा में काफी अच्छी काम कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वैक्सीन को लेकर एक अहम बयान दिया है।

‘वैक्सीन की बर्बादी कम करना जरूरी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कोरोना (Corona) के खिलाफ जंग को मजबूत करने के लिए वैक्सीन (Vaccine) की बर्बादी कम करना सबसे अहम है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए केरल सरकार के प्रयासों की भी सराहना की है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि राज्य को केंद्र सरकार से टीकों की 73,38,806 खुराकें मिलीं और उपलब्ध अतिरिक्त खुराकों का भी इस्तेमाल करते 74,26,164 खुराकें दी गईं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों, खासकर नर्सों की तारीफ की थी।

स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों की तारीफ
इसी ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने विजयन के ट्वीट को टैग करते हुए बुधवार को लिखा, ‘टीकों की बर्बादी कम करने में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों का उदाहरण प्रस्तुत करते देखना अच्छा लग रहा है। Covid-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी कम करना महत्वपूर्ण है।’

Share:

  • Juhi Chawla की बेटी Jahnavi Mehta नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, छोटी उम्र में ही IPL में रचा था इतिहास

    Wed May 5 , 2021
    मुंबई। जूही चावला (Juhi Chawla) और जय मेहता के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) और बेटा का नाम अर्जुन मेहता। दोनों बच्चे सुर्खियों से दूर रहते हैं, लेकिन कभी-कभी दोनों को इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है। कुछ साल पहले जाह्नवी आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र की बोली लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved