बड़ी खबर

PM मोदी का महिलाओं को तोहफा, इस स्कीम की जारी की पहली किस्त; जानिए किन्हें मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार (10 मार्च, 2024) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की महिलाओं (Women) को बड़ी सौगात दी. उन्होंने महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandana Yojana) की शुरुआत करते हुए इस स्कीम की पहली किस्त जारी की. योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए 70 लाख से अधिक महिलाओं को 700 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में जाएंगे.

महतारी वंदन योजना को लॉन्च करते हुए पीएण ने कहा, ‘हर महीने आपको बिना किसी परेशानी के आपके बैंक खातों में पैसा (1,000 रुपये) मिलेगा और मैं आपको यह गारंटी दे रहा हूं क्योंकि मुझे छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है.’ इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं के खाते में सालाना 12000 रुपये भेजे जाएंगे. रविवार को इस योजना की पहली किस्त जारी की गई है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना को लॉन्च किया.


बीजेपी साफ इरादे वाली पार्टी, पूरे करती है वादे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले कई पार्टियां कई बड़े-बड़े वादे करती हैं. वे आपके लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा करते हैं, लेकिन बीजेपी जैसी साफ इरादों वाली पार्टी वादे पूरे करती है. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार बनने के बाद हमने ‘महतारी वंदना योजना’ का वादा पूरा किया. मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम को बधाई देता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के जीवन में बदलाव लाया है. एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. अब हमने 3 करोड़ को ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है.

महिलाओं में योजना को लेकर उत्साह
सरकार की इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेंगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी. यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और लाभार्थियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी.

Share:

Next Post

मालदीव को बहुत महंगा पड़ रहा इंडिया से विवाद! माफी के बाद अब लगा यह शॉक

Sun Mar 10 , 2024
नई दिल्ली: भारत और मालदीव के बीच चल रहे राजनयिक विवाद की वजह से मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है. मालदीव की वेबसाइट अधाधू ने मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. मालदीव पर्यटन मंत्रालय के साल […]