नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में कहा कि परीक्षा जीवन के सपनों का अंत नहीं है, बल्कि खुद को जीवन की कसौटी पर कसने का अवसर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि यह ‘परीक्षा पर चर्चा’ का पहला वर्चुअल एडिशन (Virtual edition) है। हम पिछले एक साल से कोरोना के बीच जी रहे हैं और उसके कारण हर किसी को नया इनोवेशन करना पड़ रहा है। मुझे भी आप लोगों से मिलने का मोह इस बार छोड़ एक नए फॉर्मेट में आपके बीच आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम सिर्फ परीक्षा की ही चर्चा नहीं है! बहुत कुछ बातें हो सकती हैं, एक नए आत्मविश्वास पैदा करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved