
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) आज (शुक्रवार) केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दौरे पर रहेंगे। तमिलनाडु के मदुरंथकम (चेंगलपट्टू) में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए (NDA) के अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले पीएम केरल के तिरुवनंतपुरम में चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम तिरुवनंतपुरम से चेन्नई पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये मदुरंथकम जाएंगे। वे दोपहर 3 बजे रैली को संबोधित करेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
तमिलनाडु के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर एकजुटता सुनिश्चित की है। उन्होंने के पलानीस्वामी से मिलने के बाद दावा किया कि आगामी अप्रैल में राज्य में अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन सत्ता में आएगा।
जानकारी के मुताबिक, पीएम की रैली के दौरान मंच पर अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। पीयूष गोयल ने विश्वास जताया है कि अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला यह गठबंधन द्रमुक के भ्रष्ट और वंशवादी शासन को खत्म कर सत्ता में आएगा। उन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन को पद से हटाने की मांग भी की। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि यह रैली द्रमुक शासन को उखाड़ फेंकने के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगी।
केरल में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु में चुनावी शंखनाद से पहले केरल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए वे तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार सेवाएं शुरू करेंगे। ये ट्रेनें केरल को तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ेंगी। प्रधानमंत्री केरल में पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेंगे। ब्याज मुक्त क्रेडिट की यह सुविधा रेहड़ी-पटरी वालों को तत्काल नकदी और डिजिटल लेनदेन में मदद करेगी। प्रधानमंत्री केरल के एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के तहत ऋण भी वितरित करेंगे।
पीएम विज्ञान के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवाचार और उद्यमिता हब की आधारशिला रखेंगे। यह केंद्र आयुर्वेद और आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री श्री चित्रा तिरुनल संस्थान में एक अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की नींव रखेंगे और पूजापुरा में एक आधुनिक प्रधान डाकघर का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार को नई गति प्रदान करेंगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved