
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर सकती है । हालांकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने पिछले कुछ महीनों मे कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें पोको एम 2, पोको एम 2 प्रो, पोको सी 3 और दूसरों के बीच पोको एक्स 3 शामिल हैं। अब, कंपनी एक नया ब्रांड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसे पोको एम 3 कहा जा रहा है। ट्विटर पर एक टीज़र के माध्यम से पोको ग्लोबल ने बताया कि यह 24 नवंबर को पोको एम 3 को लॉन्च करेगा।
हाल ही में POCO ने 17 नवंबर 2020 को अपने नए फोन Poco M3 के लॉन्च को कर दिया है। डिवाइस को कंपनी के वैश्विक ट्विटर पेज और इसके उत्पाद प्रबंधक, और वैश्विक प्रवक्ता, एंगस काई हो एनजी दोनों द्वारा छेड़ा गया था, जो आगे जाकर आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा चुका है।
POCO M3 स्मार्टफोन फीचर्स
इस फोन लॉन्च इवेंट के लिए 24 नवंबर को कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाना है। पोको एम 3 6.53 इंच के एफएचडी + डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। हुड के तहत, मिड-रेंज डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा व बैटरी स्पेशिफिकेशन :
Poco M3 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर होगा, जो एक वॉटरड्रॉप पायदान में रखा जाएगा। डिवाइस को 6,000mAh की बैटरी द्वारा 22.5W USB टाइप-सी फास्ट-चार्जिंग तकनीक के लिए समर्थन के साथ ईंधन दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved