img-fluid

पोलैंड की यूक्रेन में लड़ाकू जेट भेजने की योजना ‘हैरान करने वाली’ : अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञ

March 09, 2022


वाशिंगटन । अमेरिका (America) ने बुधवार को पोलैंड (Poland) द्वारा जर्मनी (Germany) में एक अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) के माध्यम से अपने सभी सोवियत निर्मित मिग-29 लड़ाकू जेट विमानों (Soviet-made MiG-29 Fighter Jets) को यूक्रेन (Ukraine) भेजने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया (Rejected the Offer to Send)। अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञ (US Military Expert) ने कहा पोलैंड की यूक्रेन में लड़ाकू जेट भेजने की योजना (Poland plan to send Fighter Jets to Ukraine) ‘हैरान करने वाली’ (Perplexing) है।


पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है, “यूक्रेन पर रूस के साथ लड़े गए हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने के लिए जर्मनी में अमेरिकी या नाटो बेस से अमेरिकी सरकार के प्रस्थान की संभावना पूरे नाटो गठबंधन के लिए गंभीर चिंता का विषय है।”

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड की पेशकश से अमेरिका सतर्क हो गया है, जो यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों के लिए रूस के आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए सैन्य जेट के साथ आपूर्ति करने के लिए यूक्रेन की बढ़ती कॉल के जवाब में आया था।

सैन्य विश्लेषक कर्नल ब्रेंडन किर्नी ने बीबीसी को बताया कि वह ‘पोलिश के इस दृष्टिकोण से हैरान थे’। उन्होंने कहा, “यूक्रेनी पायलट सचमुच सीमा पार पोलैंड में चल सकते हैं और उन्हें वापस यूक्रेन में उड़ा सकते हैं”, जो ‘एक बहुत आसान, अधिक स्मार्ट चाल की तरह लगता है।’

कर्नल किर्नी ने कहा, “यूक्रेनी के हाथों में अतिरिक्त मिग-29 प्राप्त करने का दीर्घकालिक अंतिम लक्ष्य एक अच्छा विकल्प है, लेकिन हमारे पास ऐसे लोग बैठे हैं जो जानते हैं कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं ।”

Share:

  • भारत की हो रही प्रशंसा, पाकिस्तान को कोस रहा तालिबान, जानिए इसके पीछे की ये बड़ी वजह

    Wed Mar 9 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) से बराबरी के चक्कर में पाकिस्तान (Pakistan) ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसका आयरन फ्रेंड तालिबान (Taliban) भी अब उसे गालियां देते हुए हिंदुस्तान (India) की शान में कशीदे पढ़ रहा है। अफगानिस्तान में अनाज संकट से निपटने के लिए भारत सड़क मार्ग के जरिए सैकड़ों टन गेहूं की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved