img-fluid

अवैध शराब भट्टी पर Police की कार्रवाई

July 01, 2021

  • एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, 70 लीटर कच्ची शराब बरामद

जबलपुर। खमरिया पुलिस ने वेस्टलैण्ड एरिया में झाडिय़ों के पीछे अवैध शराब भट्टी पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से 70 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ ही उसे तैयार करने के लिये रखी गई भट्टी व अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वेस्टलैण्ड क्षेत्र में झाडिय़ों के पीछे भट्टी लगाकर शराब उतार रहे है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी करते हुए मौके पर दबिश दी, जहां एक आरोपी को पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। जिसने पूछताछ में अपना नाम 30 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ कल्लू गूजर निवासी रांझी व भागने वाले का नाम विकास सोनकर दुर्गा नगर रांझी बताया। पुलिस ने मौके से दो केनों में भरकर रखी हुई 70 लीटर कच्ची देशी शराब व एक इण्डेन कंपनी का गैस सिलेण्डर, एक लोहे का चूल्हा, गंज व अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Share:

  • कनफ्यूजन और हंसी का जबरदस्त डोज! Paresh Rawal की हंगामा 2 का ट्रेलर रिलीज

    Thu Jul 1 , 2021
    नई दिल्ली: साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा (Hungama) उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani), रिमी सेन और राजपाल यादव ने अहम किरदार निभाए थे. हंगामा ऐसी फिल्म थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved