बड़ी खबर

अमृतपाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब में छिपा था

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी सपोर्टर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह जालंधर के मेहतपुर स्थित बुलिंदपुर गुरुद्वारा साहिब में छिपा था. उसके 6 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अमृतपाल अपनी मार्सिडीज कार में भाग निकला था. अमृतपाल का पीछा 8 जिलों की पुलिस कर रही थी. इस बीच राज्य के जालंधर और आसपास के कुछ हिस्सों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि अमृतपाल जालंधर में महेतपुर से मसलियां रोड पर स्थित बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब के भीतर छिपा था. यहां उसके कुछ हथियारबंद साथी भी मौजूद थे. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सभी मोबाइल इंटरनेट, और एसएमएस सर्विसेज को बैन कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सर्विसेज जारी रहेगा. इनके अलावा मोबाइल के लिए डोंगल सर्विसेज को भी बैन किया गया है, जबकि इस दौरान वॉइस कॉल की सेवा जारी रहेगी. प्रतिबंध 18 मार्च को बजे से 19 मार्च 12 बजे तक जारी रहेगा.


पंजाब पुलिस ने ऐसे की अमृतपाल की घेराबंदी
इस बीच सोशल मेहतपुर से सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब पुलिस के अधिकारी गुरुद्वारा साहिब को घेर लिया, जहां अमृतपाल अपने हथियारबंद साथियों के साथ पनाह ली थी.

अमृतपाल के 6 साथियों को पुलिस ने दबोचा
अमृतपाल को पकड़ने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नर कुल्दीप चहल की अगुवाई में पंजाब पुलिस अभियान चला रही थी. उसने अपने समर्थकों से खालसा वहीर में शामिल होने को कहा था, और कथित रूप से वह घर से कार्यक्रम में शामिल होने को निकलना था. पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पहले ही प्लान तैयार कर लिया था, जहां नाकेबंदी पर उसके 6 साथी को पकड़ लिया गया था, लेकिन अमृतपाल अपनी मार्सिडीज कार में भाग गया था.

Share:

Next Post

मोदी सरकार के इस प्लान से 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, चार हजार करोड़ से ज्यादा होगा खर्च

Sat Mar 18 , 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत 4,445 करोड़ रुपये की लागत से मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन मेगा पार्कों से 20 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. ये टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य […]