मुरैना। एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे 1 लाख रूपये नगद तथा एक दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद हुये हैं। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। लगभग 12 दिन पूर्व मुरैना शहर के सेन्ट्रल बैंक एटीएम पर अज्ञात युवकों द्वारा संजय कॉलोनी निवासी हीरासिंह तोमर को गुमराह कर कार्ड बदल दिया। इस कार्ड से आरोपियों ने हीरासिंह के खाते से 2 लाख 75 हजार रूपये की ठगी कर ली। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस तकनीकी आधार पर इन आरोपियों को हरियाणा के पलवल में खोज निकाला। पकड़े गये दोनों आरोपियों से 1 लाख रूपये की नगद राशि तथा 12 एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं। इनके गिरोह में कौन-कौन सदस्य है और कहां-कहां इनके द्वारा ठगी की गई है, इसकी जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved