img-fluid

पुलिस ने असामाजिक तत्वों व अपराधियों के हॉट स्पॉट व शैडो एरिया में चैकिंग के साथ ही आम नागरिकों से किया जनसंवाद

October 29, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अपराधों (Crime) पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह (Urban Police Commissioner Santosh Kumar Singh) द्वारा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम, मोहल्ला समिति की बैठकें व जनजागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित कर आमजन व पुलिस के गठजोड़ को और मजबूत व प्रभावी करने के लिए कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में दिनांक 28.10.25 को नगरीय इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा बस्तियों, मोहल्लों कालोनियों, मल्टियों आदि में आमजन के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत –


  • पुलिस थाना आज़ाद नगर क्षेत्र के कृष्णपुरी कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक शर्मा, व थाना प्रभारी आज़ाद नगर द्वारा रहवासियों के साथ जनसंवाद किया गया।
  • पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र के रूस्तम का बगीचा में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 रामस्नेही मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल कोतवाली विनोद दीक्षित व थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा रहवासियों के साथ जनसंवाद किया जाकर लोगों को जागरूक किया गया।
  • पुलिस थाना राऊ अंतर्गत ग्राम रंगवासा में जनसंवाद किया जाकर लोगों को जागरूक किया गयाl
  • पुलिस थाना तेजाजी नगर अंतर्गत सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी मे मोहल्ला समिति की बैठक लेकर रहवासियों की समस्याओ व सुझावों को सुना व चर्चा की गई।
  • पुलिस थाना हीरानगर अंतर्गत न्यू गौरी नगर में चौरसिया धर्मशाला में मोहल्ला मीटिंग आयोजित कर रहवासियों से चर्चा की गई।
  • पुलिस थाना पलासिया अंतर्गत विनोबा नगर में मोहल्ला मीटिंग आयोजित कर रहवासियों से चर्चा की गई।
  • पुलिस थाना गांधी नगर अंतर्गत एकता नगर में मोहल्ला समिति की मीटिंग आयोजित कर रहवासियों से चर्चा की गई।
  • पुलिस थाना राजेन्द्र नगर अंतर्गत तेजपुर गड़बड़ी मल्टी में मोहल्ला समिति की मीटिंग आयोजित कर रहवासियों से चर्चा कर जागरूक किया।
  • पुलिस थाना एमजी रोड अंतर्गत पैदल भ्रमण के दौरान नयापुरा में मोहल्ला समिति की मीटिंग आयोजित कर रहवासियों से चर्चा की गई।
  • पुलिस थाना संयोगितागंज अंतर्गत एसीपी श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी द्वारा पारसी मोहल्ला, उषागंज, प्रकाश नगर आदि क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और इस दौरान स्थानीय रहवासियों के साथ जनसंवाद किया जाकर अपराध नहीं करने एवं नशा मुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।
  • पुलिस थाना कनाड़िया अंतर्गत ग्राम झलारिया में जनसंवाद किया जाकर लोगों को जागरूक किया गया l
  • पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली अंतर्गत पैदल भ्रमण के दौरान यशवंत टी कार्नर पर ऑटो चालकों के साथ जनसंवाद कर अपराध एवं नशे की दुनिया से दूर रहने की समझाईश दी गई।
  • पुलिस थाना बाणगंगा अंतर्गत कालिंदी गोल्ड टाउनशिप मे मोहल्ला समिति की बैठक लेकर रहवासियों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओ व सुझावों को सुना।
  • पुलिस थाना रावजी बाज़ार अंतर्गत मुराई मोहल्ला में जनसंवाद किया जाकर लोगों को जागरूक किया गया l
  • पुलिस एरोड्रम अंतर्गत नगीन नगर में मोहल्ला समिति की मीटिंग का आयोजन किया जाकर लोगों को जागरूक किया गया।

इसी प्रकार नगरीय इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा इस दौरान पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अपराधियों व असामाजिक तत्वों की मौजूदगी वाले शैडो एरिया व हॉट स्पॉट एरिये की चैकिंग की गई। साथ ही इस दौरान आमजन के बीच जाकर जनसंवाद किया जा रहा है और उन्हें –

  1. नशे से होने वाले दुष्परिणामों व उसके कारण बढ़ने वाली अपराध की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने संबंधी बातों के प्रति जागरूक किया।
  2. कोई घटना/दुर्घटना, कोई समस्या या अवैध गतिविधियों हेतु डायल-112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी।
  3. साथ ही अवैधानिक गतिविधियों की गोपनीय रूप से सूचना देने के लिए क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर-7049108283 से भी अवगत करवाया।
  4. रहवासी क्षेत्रों में शिकायत पेटी रखी गई, रहवासियो को गुप्त शिकायत पेटी में किसी भी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी देने के संबंध में और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा बताया।
  5. किराएदार नौकर व अनजान लोगों की जानकारी पुलिस को देने के बारें में समझाईश दी।

पुलिस अधिकारियों ने सभी से कहा कि, सुरक्षित और समृद्ध समाज के लिए आमजन की पुलिस के साथ भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है, इस गठजोड़ से ही अपराधियों पर और प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। अतः किसी भी अवैध गतिविधि को पुलिस के साथ साझा करने में संकोच न करें।

नागरिकों ने पुलिस की जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Share:

  • परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को हाईकोर्ट से राहत, रोक पर सुनाई से इनकार

    Wed Oct 29 , 2025
    डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) ने अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) की अभिनीत फिल्म द ताज स्टोरी (The Taj Story) की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका की त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया है. दरअसल, हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है जिसमें आगामी बॉलीवुड फिल्म द ताज स्टोरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved