
इन्दौर। पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस पेट्रोल पंप पर कैश भुगतान बंद कर दिया गया है। जिसके चलते आज सुबह पेट्रोल पंप पहुंचने वाले वाहन चालकों की खासी फजीहत हुई। सुबह से ही रिक्शा और ऑटो चालकों सहित माल वाहनों की कतारें पेट्रोल पंप पर लगी, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश के बाद अब किसी भी पुलिस से संबंधित सुविधाओं का लाभ कैश भुगतान से नहीं लिया जा सकेगा।
पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप, गैस रिफिलिंग केंद्र, एलपीजी गैस, सुपर बाजार, पुलिस परिसर की साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियां, जिनका टर्नओवर 6 लाख रुपये से अधिक है, यहां पर नकद भुगतान प्रतिबंधित किया गया है। इन्दौर में आज से पुलिस पेट्रोल पंप पर कैश भुगतान बंद होने के चलते आने वाले वाहन चालकों की भारी फजीहत हुई। वाहन चालक जहां परेशान होते रहे, वहीं टू-व्हीलर और ऑटो रिक्शा चालक ऑनलाइन वाहन चालकों से मदद मांगते नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved