
कन्नौज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक सिरफिरे आशिक (Crazy Lover) ने अपनी प्रेमिका के बेटे (Son) को बंदूक (Gun) की दम पर बंधक बना लिया। 8 घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से निकल गया तो पुलिस ने इस सिरफिरे आशिक का हाफ एनकाउंटर (Half Encounter) कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सफलता के साथ रेस्क्यू कर लिया।
सिरफिरे आशिक ने अपने प्यार को पाने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चे को तमंचे की नोंक पर बंधक बना लिया। पुलिस घंटों उसे समझाती रही लेकिन वो प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा और खुद को गोली मारने की धमकी देता रहा। पुलिस ने काफी देर की समझाइश के बाद आरोपी युवक को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा और उसके कब्जे से बच्चे को छुड़ा लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 4 महीने पहले तीन बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन कुछ दिन पहले किसी बात से नाराज होकर महिला उसे छोड़कर चली गई। महिला के भाग जाने से बौखलाया युवक अपनी प्रेमिका को मनाने की बजाय खौफनाक रास्ता चुन बैठा, जिसके चलते उसने उसके बच्चों को बंधक बना लिया।
अपने सिर में तमंचा लगाकर उसने साफ-साफ कह दिया कि जब तक उसकी प्रेमिका सामने नहीं आएगी, तब तक बच्चों को नहीं छोड़ेगा। इतना ही नहीं, आरोपी लगातार बच्चों की हत्या की धमकी भी देता रहा। आरोपी युवक पुलिस के सामने एक ही बात कहता रहा कि अधिकारी मेरी समस्या का समाधान नहीं कर देगा सर। अर्चना आ जाएगी, हम तभी जाएंगे।अर्चना से हमारी एक ही रिक्वेस्ट है, मुझे एक जवाब दे दे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved