
छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत, शादी का वादा कर मुकर गया, करता रहा शोषण
इंदौर। एक पुलिसकर्मी (policeman) के खिलाफ छात्रा ने दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाते हुए भंवरकुआं थाने (Bhanwarkuan Police Station) में केस दर्ज करवाया है। छात्रा का कहना है कि करीब चार साल तक उसे धोखे में रखा गया और पुलिसकर्मी उसका शोषण करता रहा।
थानेदार मनीषा दांगी ने बताया कि अभिनव नगर तीन इमली में रहने वाली 31 साल की पीडि़ता की शिकायत पर सागर मोरे निवासी पंधाना (खंडवा) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सागर खंडवा जिले में ही आरक्षक है। वह इंदौर ड्यूटी के लिए आया, तब युवती से उसकी बातचीत हुई थी। करीब चार साल तक वह युवती को शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा। जब शादी करने की बात आई तो वह युवती को धमकाने लगा और आखिर में शादी से इनकार कर दिया। वहीं लसूडिय़ा क्षेत्र में भी एक युवती को परेशान करने वाले मनचले पर कार्रवाई की गई। आरोप है कि दीपक नामक युवक उसका 6 माह से पीछा कर रहा है। वह उसके साथ छेडख़ानी भी करता है। वह युवती के घर में जबरदस्ती घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसे धमकाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved