img-fluid

पॉलिसी बदलने से यूजर्स के डेटा पर कोई खतरा नहीं : WhatsApp

January 12, 2021

नई दिल्ली। नई पॉलिसी की वजह से लगातार वॉट्सऐप छोड़ रहे यूजर्स को लेकर कंपनी के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। सोशल मीडिया से लेकर अन्य कई प्लेटफॉर्म्स पर फजीहत झेल रही कंपनी अब इस पर सफाई पेश कर रही है। अपने ताजा बयान में वॉट्सऐप ने कहा है कि नए अपडेट से चैट और कॉल डिटेल पहले की तरह पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी, फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। ।

वॉट्सऐप के हेड विल कैथार्ट ने बताया है कि हमने अक्टूबर, 2020 में बताया था कि वॉट्सऐप लोगों के लिए आसान बनाना चाहता है। लोग ऐप की मदद से डायरेक्ट खरीदारी कर पाएंगे। अभी ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल फैमिली और फ्रेंड्स के साथ चैटिंग के लिए करते हैं। ऐसे में इससे उनके बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा, जबकि दुनियाभर में वॉट्सऐप के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। वॉट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी में साफ लिखा है कि यूजर को अपना प्राइवेट डाटा कंपनी के साथ शेयर करना होगा और ऐसा नहीं करने पर उसका वाट्सऐप बंद हो जाएगा । नई पॉलसी 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

  • बांग्लादेश-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 20 से

    Tue Jan 12 , 2021
    ढाका। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच आगामी 20 जनवरी को पहला वनडे खेला जाएगा। बांग्लादेश दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज की टीम यहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए वेस्ट इंडीज की 38 सदस्यीय टीम बंगलादेश पहुंच गयी है और कोरोना लॉकडाउन के बाद से बंगलादेश पहुंचने वाली वह पहली अंतर्राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved