
अहमदाबाद: गुजरात (Gujrat) में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की पूरी कैबिनेट (Cabinet) ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है. मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों (Ministers) ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है. अब नई कैबिनेट के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री आज रात राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करेंगे और नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार (17 अक्टूबर) को सुबह 11:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में लगभग 10 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. वहीं करीब आधे मौजूदा मंत्रियों को बदला जा सकता है. वर्तमान में गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री सहित 17 मंत्री हैं, जिनमें 8 कैबिनेट और इतने ही राज्य मंत्री हैं. संविधान के अनुसार, 182 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस फेरबदल के जरिए राज्य में नई ऊर्जा लाना चाहती है और पार्टी के भीतर युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी देने का संकेत देना चाहती है. पार्टी यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि पाटीदार समुदाय के साथ-साथ ओबीसी और शहरी वर्ग का संतुलन नए मंत्रिमंडल में बना रहे.
गुजरात के राजनीतिक समीकरण में इस बदलाव को ‘2027 मिशन’ की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में आम आदमी पार्टी ने खासकर पाटीदार बेल्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब वे अपने नए मंत्रिमंडल के साथ 2027 तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने और नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved