
इंदौर। इंदौर (Indore) के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में ज़हरीले और प्रदूषित पानी (Contaminated Water) की आपूर्ति ने अब एक और जान ले ली है। पिछले कई दिनों से चल रहे इस गंभीर संकट के बीच आज 23वीं मौत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय एक बुजुर्ग (Elderly Man) जो पिछले कुछ दिनों से गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे, उन्होंने शेल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजनों ने बताया कि दूषित पानी पीने के बाद बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमण शरीर में फैल जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लगातार होती इन मौतों ने स्थानीय प्रशासन और जल विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में अब तक 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि दर्जनों लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्थानीय निवासियों में भारी रोष है और वे प्रशासन से जवाबदेही के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की तत्काल व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved