img-fluid

Bigg Boss OTT 2- में नजर आएंगी Pooja Bhatt

June 19, 2023

मुंबई (Mumbai) । ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। शो के पहले सीजन को पिछली बार करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था। हालांकि, इस बार सलमान खान शो को टीवी (TV) के साथ-साथ ओटीटी पर भी होस्ट करेंगे। बिग बॉस के दूसरे सीजन की घोषणा के बाद से ही फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में कौन से कलाकार एंट्री करेंगे।



बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लेने वाली 13वीं प्रतियोगी हैं। पूजा अन्य बिग बॉस प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री फैंस के लिए शॉकिंग है। पूजा से पहले पुनीत सुपरस्टार की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है। वह एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए कांसेप्ट काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है। इस साल कंटेस्टेंट को जंगल थीम वाले घर में रहना होगा। इस घर में कंटेस्टेंट्स को सर्वाइवल किट दी जाएगी। इस एक किट में सभी जरूरी चीजें मौजूद रहेंगी। शो में कंटेस्टेंट्स का सफर जंगल से शुरू होगा। इस जगह पर कोई सोफा, लग्जरी बेड नहीं होगा, तो कोई अच्छी तरह से सुसज्जित बाथरूम और रसोईघर नहीं होगा। प्रतियोगियों को उन्हें प्रदान की गई उत्तरजीविता किट से जीवित रहना होगा।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Jun 19 , 2023
    19 जून 2023 1. गोरा चिट्टा को पहनूं नहीं पजामा, मां का तो भाई नहीं, पर फिर भी हूं बच्चों का मामा बताओ क्या… उत्तर……चंदा मामा 2. छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं, दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या… उत्तर……दही बड़ा 3. वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved