मुंबई (Mumbai) । ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। शो के पहले सीजन को पिछली बार करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था। हालांकि, इस बार सलमान खान शो को टीवी (TV) के साथ-साथ ओटीटी पर भी होस्ट करेंगे। बिग बॉस के दूसरे सीजन की घोषणा के बाद से ही फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में कौन से कलाकार एंट्री करेंगे।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए कांसेप्ट काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है। इस साल कंटेस्टेंट को जंगल थीम वाले घर में रहना होगा। इस घर में कंटेस्टेंट्स को सर्वाइवल किट दी जाएगी। इस एक किट में सभी जरूरी चीजें मौजूद रहेंगी। शो में कंटेस्टेंट्स का सफर जंगल से शुरू होगा। इस जगह पर कोई सोफा, लग्जरी बेड नहीं होगा, तो कोई अच्छी तरह से सुसज्जित बाथरूम और रसोईघर नहीं होगा। प्रतियोगियों को उन्हें प्रदान की गई उत्तरजीविता किट से जीवित रहना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved