img-fluid

पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च किया ‘Dak Seva 2.0’ ऐप, अब घर बैठे हो जाएंगे ये काम

November 12, 2025

डेस्क: भारतीय डाक (India Post) ने देशभर के यूजर्स के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर सेवाओं के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंडिया पोस्ट ने अपने नए मोबाइल ऐप Dak Seva 2.0 को लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए अब मोबाइल से ही मनी ऑर्डर, पार्सल ट्रैकिंग, इंश्योरेंस पेमेंट और कई अन्य काम किए जा सकेंगे.

इंडिया पोस्ट ने इस ऐप की जानकारी X (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा,’अब पॉकेट में मिलेगा पोस्ट ऑफिस’ यानी इस ऐप के जरिए डाक विभाग की जरूरी सेवाएं आपकी उंगलियों पर होंगी. चाहे पार्सल भेजना हो, बीमा की प्रीमियम भरनी हो या स्पीड पोस्ट की फीस कैलकुलेट करनी हो, सब कुछ एक ऐप में संभव होगा.

Dak Seva 2.0 से क्या-क्या कर सकते हैं?

  • पार्सल ट्रैकिंग: किसी भी स्पीड पोस्ट या पार्सल की डिलीवरी स्थिति को रीयल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं.
  • मनी ऑर्डर: अब पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही मनी ऑर्डर भेजा जा सकता है.
  • पोस्टल फीस कैलकुलेशन: स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री या अन्य सेवाओं की फीस कैलकुलेट की जा सकती है.
  • PLI/RPLI पेमेंट: पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम भी इसी ऐप से चुकाई जा सकती है.



अगर किसी डाक सेवा से जुड़ी शिकायत है, तो उसके लिए भी ऐप में Complaint Management System दिया गया है. यूज़र्स अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उसी ऐप में उसका स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. यानी अब शिकायतें गुम नहीं होंगी, सब कुछ डिजिटल तरीके से मॉनिटर होगा.

इस ऐप की एक और बड़ी खासियत है कि इसे भारत की विविध भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तमिल और गुजराती जैसी प्रमुख भाषाएं शामिल हैं. भाषा बदलने का विकल्प ऐप के टॉप पर मौजूद है, जिससे इसे हर राज्य के लोग आसानी से अपनी पसंद की भाषा में यूज कर सकते हैं.

Dak Seva 2.0 App को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया गया है. इसका इंटरफेस काफी सिंपल और साफ है ताकि हर उम्र के लोग इसे आसानी से चला सकें. बस कुछ ही स्टेप में ऐप डाउनलोड करें, लॉगिन करें और पोस्ट ऑफिस की दुनिया को अपने मोबाइल में ले आएं.

Share:

  • 72 लाख ज्यादा वोट नीतीश को बचाने के लिए नहीं पड़े- तेजस्वी यादव

    Wed Nov 12 , 2025
    डेस्क: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को वोट (Vote) की गिनती होगी और 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिस तरीके का फीडबैक हमें मिल रहा है, उससे एनडीए (NDA) के लोगों के होश उड़ गए हैं. बिहार में दोनों चरणों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved