मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurusha) के 16 जून को रिलीज होने के बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। यह फिल्म 1 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (OTT platform Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने रावण और देवदत्त नागे ने हनुमान की भूमिका निभाई है। फिल्म का लेखन और निर्देशन ओम राउत ने किया था।
यह फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी थी, लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने पर इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी निराशाजनक प्रतिक्रिया मिली। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी फिल्म की टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved