मुंबई (Mumbai)। भोजपुरी (Bhojpuri) सिने गलियारे में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय (Pradeep Pandey) चिंटू और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के ‘इश्क’ के चर्चे इन दिनों खूब हैं, लेकिन अब खबर ये है कि चिंटू ने अपने ‘इश्क’ (ishk) का इजहार काजल के हाथों को चूमकर किया है। यह खबर आग की तरह फिल्म इंडस्ट्री में फैली गई, क्योंकि चिंटू के ‘इश्क’ (ishk) का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिंटू बेहद रोमांटिक अंदाज में आंखों में आंखें डाले और काजल के हाथों को थाम कर अपने ‘इश्क’ का इजहार कर रहे हैं। चिंटू के इस प्रेम भरे आग्रह को काजल मना भी नहीं कर पाईं और काजल ने भी चिंटू के ‘इश्क’ को स्वीकार कर लिया।
चिंटू ने काजल को कहा कि संभल कर बोलो बात दूर तक जाएगी, अगर है इश्क तो कह दो, वरना देर हो जाएगी। जवाब में काजल ने कहा कि तुम मिले तो क्यों लगा मुझे, जिंदगी से मुलाकात हो गई। कुछ भी तो कहा नहीं मगर, जिंदगी से बात हो गई। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों का इश्क कितना परवान चढ़ता है, लेकिन उससे पहले दोनों की केमेस्ट्री ईद पर आप सभी अपने पास के सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved