img-fluid

Prediction: 2030 में फिर आएगा खतरनाक वायरल, हजारों लोगों की चली जाएगी जान

June 07, 2025

टोक्यो। नास्त्रेदमस (Nostradamus), बाबा वेंगा (Baba Venga) समेत कई जाने-पहचाने नाम हैं, जिनमें भविष्य देखने की शक्ति थी। वे घटना के होने से पहले ही उसके बारे में बता देते थे और इनकी कई भविष्यवाणियां (Prediction) सच साबित हुई हैं। इसी तरह जापान की रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki of Japan) की भी कई भविष्यवाणी सही साबित हो चुकी है। उन्होंने अतीत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के बारे में पहले ही बता दिया था। उन्हें जापान की बाबा वेंगा भी कहा जाता है। रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) ने भविष्यवाणी की है कि साल 2030 में एक और खतरनाक वायरस पैदा होगा, जिससे हजारों लोगों की जान चली जाएगी।


मालूम हो कि साल 2020 में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अभी तक खत्म नहीं हुआ है। भारत में फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली से महाराष्ट्र तक कोरोना वायरस के कई मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में रियो तात्सुकी की यह भविष्यवाणी कि कुछ सालों बाद एक और खतरनाक वायरस दस्तक देगा, डरा देती है। पहले ही लाखों लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं। तात्सुकी ने पहले भी फ्रेडी मर्करी और राजकुमारी डायना की मृत्यु, साल 2011 कोबे भूकंप और कोरोना वायरस महामारी जैसी हाई-प्रोफाइल घटनाओं की भविष्यवाणी की है।

अपनी बुक ‘द फ्यूचर ऐज आई सी इट’ (1999) में उन्होंने अप्रैल 2020 में एक अज्ञात वायरस के चरम पर पहुंचने की भविष्यवाणी की थी, जो फिर खत्म हो जाएगा और एक दशक बाद फिर से वापस आएगा। अब उन्हें 2030 में एक और व पहले से भी ज्यादा विनाशकारी वायरस की आशंका है। यह वायरस बड़ी संख्या में लोगों की जान ले सकता है। बाबा वेंगा से उनकी तुलना उनकी खुद की भविष्यवाणियों के उल्लेखनीय इतिहास से उपजी हैं। अपनी वायरल भविष्यवाणी के साथ-साथ, तात्सुकी ने जापान में एक बड़े भूकंप की भी चेतावनी दी है, जो जुलाई 2025 में आने का अनुमान है।

Share:

  • वेंकटेश अय्यर को लेकर RCB के हेड कोच का चौंकाने वाला दावा, कहा- हमारे लिए खेलते तो...

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । IPL 2025(IPL 2025 ) मेगा ऑक्शन(mega auction) में वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer.) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रेस लगी थी। हालांकि, केकेआर(KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया है। अब सीजन को देखते हुए कहा जा सकता है कि सही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved