img-fluid

प्रीमियर लीग : चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराया

September 15, 2020

लंदन। चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर यहां चल रहे प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। चेल्सी के लिए जोर्जिन्हो, रीस जेम्स और कर्ट ज़ौमा ने गोल किया, जबकि लिएंड्रो ट्रोस्र्ड ने ब्राइटन के लिए एकमात्र गोल किया।

इस मुकाबले में चेल्सी ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 23वें मिनट में चेल्सी को पेनल्टी मिला,जिसे जोर्जिन्हो ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हुआ और इसके परिणामस्वरूप मध्यांतर तक चेल्सी की टीम 1-0 की बढ़त कायम रखने में सफल रही।

मध्यांतर के बाद ब्राइटन ने बेहतरीन वापसी की। मैच के 54वें मिनट में लिएंड्रो ट्रोस्र्ड ने गोल कर ब्राइटन को 1-1 की बराबरी दिला दी। हालांकि, इस गोल के 2 मिनट बाद ही मैच के 56 वें मिनट में, रीस जेम्स ने गोल कर चेल्सी को 2-1 से आगे कर दिया।

मैच के 66वें मिनट में कर्ट ज़ौमा ने चेल्सी के लिए तीसरा गोल गोल किया और स्कोर 3-1 हो गया। अंत मे यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और चेल्सी ने यह मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया।

ब्राइटन का अगला मुकाबला 20 सितंबर को न्यूकैसल यूनाइटेड से होगा, जबकि चेल्सी की टीम उसी दिन लिवरपूल के सामने होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे शारजाह

    Tue Sep 15 , 2020
    शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आगामी संस्करण के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। आईपीएल 2020 को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थानों – दुबई, अबू धाबी और शारजाह में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved