img-fluid

प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को 3-1 से हराया

September 22, 2020

वॉल्वरहैम्प्टन। मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को हराकर प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। सिटी ने सोमवार देर रात मोलिनक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वोल्वस को 3-1 से हराया। सिटी के लिए केविन डी ब्रूने, फिल फोडेन और गैब्रियल जीसस ने गोल किये, जबकि वोल्वस के लिए राउल जिमेनेज ने एकमात्र गोल किया।

इस मैच में सिटी ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 20वें मिनट में सिटी को पेनल्टी मिली, जिसे केविन डी ब्रूने ने गोल में बदलकर सिटी को 1-0 से आगे कर दिया। सिटी के लिए दूसरा गोल आक्रामक गेमप्ले के माध्यम से आया, डी ब्रूने ने पहले रहिम स्टर्लिंग को गेंद सौंपी और उन्होंने फिर किसी तरह इसे फिल फोडेन को पास कर दिया। वहां से, फोडेन ने दस गज की दूरी से गेंद को गोलपोस्ट में डालकर सिटी को 2-0 से आगे कर दिया।

मैच के 78वें मिनट में राउल जिमेनेज ने वोल्व्स के लिए एकमात्र गोल किया। मैच के 95 वें मिनट (90 + 5) में, सिटी की तरफ से गैब्रियल जीसस ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी अपने अगले मुकाबले में 27 सितंबर को लीसेस्टर सिटी का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • निलंबित सांसदों का धरना समाप्त, विपक्ष पूरे मानसून सत्र का बहिष्कार करेगा

    Tue Sep 22 , 2020
    नई दिल्ली। राज्यसभा के सभी आठ निलंबित सांसदों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पूरे मानसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने राज्यसभा का वॉकआउट किया है। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved