बड़ी खबर

मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया राष्ट्रपति ने


नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पूर्व मंत्री (Former Minister) सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) का इस्तीफा (Resignation) राष्ट्रपति (President) ने स्वीकार कर लिया (Accepted) । गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी । बता दें कि आप सरकार के दोनों नेता इस समय जेल में बंद हैं और पिछले दिनों दोनों ने मंत्रिपद से अपना इस्तीफा दे दिया था।


गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया कि राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सलाह पर, मनीष सिसोदिया, मंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का त्यागपत्र, तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हैं। वहीं दूसरी अधिसूचना में बताया गया कि राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर सत्येन्द्र जैन का त्यागपत्र भी तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि शराब टेंडर घोटाले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। वहीं सिसोदिया के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 महीने से जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा था।

Share:

Next Post

वायुसेना के इतिहास में पहली महिला अधिकारी बनी शालिजा धामी, जानिए कहां लहराया परचम

Tue Mar 7 , 2023
लुधियाना: शालिजा धामी (Shalija Dhami) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के इतिहास में पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्हें फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट (frontline combat unit) की कमान सौंपी गई है. एयरफोर्ट में ग्रुप कैप्टन (Captain) का पद भारतीय सेना (Indian Army) में कर्नल के समान होता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन […]