बड़ी खबर

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, पीएम बोले-समृद्ध और स्वस्थ रहें


नई दिल्ली। देशभर में दीपावाली का त्योहार पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बाजार गुलजार हैं और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। दिवाली के इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली स्‍वच्‍छता का भी उत्‍सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्‍त, पर्यावरण के अनुकूल और स्‍वच्‍छ दीवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्‍मान करें।

राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दीवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे। यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है। आइए संकल्‍प करें कि जिस प्रकार एक जलता हुआ दीपक अनेक दीपकों को प्रज्‍ज्‍वलित कर सकता है, उसी प्रकार से हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें।’

एक दीया सैनिकों के सम्मान में जलाएं-पीएम

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में और खुशिया लाएं। सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें।’ इससे पहले दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।’

Share:

Next Post

LOC: 11 सैनिकों के मरने से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को भेजा समन

Sat Nov 14 , 2020
नई दिल्ली। एलओसी पर शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से किए गए सीजफायर उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना के 11 जवान भारतीय जवाबी कार्रवाई में मार गिराए गए, जबकि 16 जवान घायल बताए जा रहे हैं। भारत की तरफ से किए गए करारे प्रहार […]