img-fluid

राष्ट्रपति ओब्राडोर का तर्क, मास्क कोरोना से बचाता है, इसका वैज्ञानिक प्रमाण नहीं

July 26, 2020

मेक्सिको सिटी। मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि मास्क कोरोना से बचाता है, इसके प्रमाण नहीं हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मास्क न पहनने को लेकर एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया था कि इससे अन्य लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इस पर राष्ट्रपति ने कहा कि अगर मास्क से बचाव होगा तो वे जरूर पहनेंगे। हालांकि, डब्ल्यूएचओ और हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना से बचाव में मास्क काफी मददगार है।

उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल ने बताया कि देश में इस वक्‍त 3 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और करीब 42,645 से अधि‍क लोगों को इसके कारण से जान जा चुकी है। उधर, पिछले 24 घंटे में विश्व में 2.58 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 5,710 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 61 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के करीब पहुंच गई है.

इस बिमारी के चलते अभी तक 6 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच गया है. अबतक 99 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 56 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.

वहीं, बतादें कि अमेरिका (1,48,979), ब्राजील (85,562) और ब्रिटेन (45,738) के बाद मैक्सिको (42,645) चौथा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। वहीं, यहां 3 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

दूसरी ओर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा कि दो हफ्तों तक चले इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। 21 जुलाई को उनकी तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली थी। इससे पहले 14 जुलाई को हुए टेस्ट में भी वे पॉजिटिव मिले थे। बोल्सोनारो ने सात जुलाई को कोरोना के हल्के लक्षण पाए जाने की घोषणा की थी।

Share:

  • उज्जैन जिले में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

    Sun Jul 26 , 2020
    उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में आज 850 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 20 उज्जैन, 1 बडऩगर में, तराना में 1 और घटिया में 1 मरीज मिला है। जिले में 202 मरीज उपचाररत् है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1115 तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved