img-fluid

लंदन में राष्ट्रपति जेलेंस्की की अहम बैठक, शांति योजना पर यूरोपीय नेताओं की चर्चा तेज

December 09, 2025

लंदन. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को लंदन (London) में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं से मुलाकात की। ये बैठक ऐसे समय हुई जब रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका की शांति योजना पर चर्चा तेज हो रही है और हालात को निर्णायक समय बताया जा रहा है।

10 डाउनिंग स्ट्रीट में मैक्रों-मर्ज से मुलाकात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कार्यालय) में जेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बैठक की। उनका उद्देश्य यूक्रेन की स्थिति मजबूत करना था, खासकर तब जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के रवैये पर नाराजगी जताई है।


‘अभी भी कई मुद्दों पर मतभेद’
वहीं इस मुलाकात पर ब्रिटिश पीएम कीएर स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा, ‘चार साल में पहली बार बातचीत इस स्तर तक पहुंची है, लेकिन युद्ध और शांति के बीच रास्ता सीधा नहीं होता।’ उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में काम और तेज होगा, हालांकि अभी भी कई मुद्दों पर मतभेद हैं। जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि यह बैठक अमेरिका की योजना पर चर्चा करने और उसमें यूरोपीय देशों के योगदान को तय करने के लिए अहम थी।

जेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव पढ़ा ही नहीं- ट्रंप
इस बीच, ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव पढ़ा ही नहीं है, जबकि यूक्रेन की ओर से इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इस बैठक से पहले यूरोपीय नेता यूक्रेन के प्रति समर्थन में अधिक स्पष्ट दिखे। स्टार्मर ने कहा कि बातचीत निर्णायक मोड़ पर है और जरूरी है कि कोई समझौता न्यायपूर्ण और टिकाऊ हो। जर्मनी के चांसलर मर्ज ने भी कुछ प्रावधानों पर सवाल उठाए लेकिन कहा, ‘इसीलिए हम यहां हैं। आने वाले दिन सभी के लिए बहुत अहम हो सकते हैं।’

यूक्रेन के सुरक्षा गारंटी पर यूरोप की नजर
यूरोप इस बात पर जोर दे रहा है कि अगर युद्धविराम होता है तो यूक्रेन को पुख्ता सुरक्षा गारंटी मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में रूस कोई नया हमला न करे। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को यूरोप और अमेरिका दोनों का समर्थन चाहिए और कुछ फैसले ऐसे हैं जो अकेले देश नहीं कर सकता। अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधि हाल ही में तीन दिन की चर्चा पूरी कर चुके हैं और अब यूरोपीय देशों को अपडेट कर रहे हैं।

रूस-यूक्रेन के दावे- ड्रोन से किए जा रहे हैं हमले
इसी दौरान रूस के हमले जारी हैं। सोमवार रात हुए ड्रोन हमलों में यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें और बुनियादी ढांचा नुकसान पहुंचा, और कई लोग घायल हुए। क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह ह्रीहोरोव के अनुसार, ड्रोन ने रात भर उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर ओखतिरका में ऊंची इमारतों पर हमला किया, जिसमें सात लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इमारत को काफी नुकसान हुआ है। उत्तरी शहर चेर्निहाइव में, एक रूसी ड्रोन एक आवासीय इमारत के बाहर फट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए, क्षेत्रीय प्रमुख व्याचेस्लाव चाउस ने कहा। हमले में एक किंडरगार्टन, गैस लाइनें और कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में 149 ड्रोन दागे, जिनमें से 131 को निष्क्रिय कर दिया गया और 16 अन्य ने अपने लक्ष्यों पर हमला किया। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने रात भर में 67 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। इसमें कहा गया है कि ड्रोन को 11 रूसी क्षेत्रों में मार गिराया गया।

Share:

  • इंडिगो संकट से ताजा हुई यूरोपीय एयरलाइन रायनएयर की याद... देना पड़ा था RS 188 करोड़ मुआवजा

    Tue Dec 9 , 2025
    लंदन। भारत (India) में एक सप्ताह से चल रहे इंडिगो संकट (Indigo crisis) में अब तक एयरलाइन 4500 से ऊपर फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है। देश भर में एयरपोर्ट पर आफत झेल रहे यात्रियों की मुसीबतों का रत्ती भर मोल नहीं है। इंडिगो द्वारा देश पर जान-बूझकर थोपे गए इस एयर ट्रेवल क्राइसिस ने यूरोपीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved