देश राजनीति

इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे प्रधानमंत्री, केंद्र पर जमकर बरसे केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने विधायकों और पार्षदों (legislators and councilors) के साथ बैठक के बाद केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के अच्छे कामों को रोक रहे हैं. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की तरह आज प्रधानमंत्री जी (Prime Minister) अति कर रहे हैं. ऐसा ही घमंड इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को भी हुआ था. जब ज्यादा अति हो जाती है तो ऊपर वाला झाड़ू चालता है.

साथ ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने केंद्र पर हमला बोला. केजरीवाल (Kejrival) ने कहा कि पूरे देश को दोनों मंत्रियों पर गर्व है. सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने स्थ्य के क्षेत्र को मॉडल दिया. वहीं मनीष सिसोदिया ने दुनिया को शिक्षा का मॉडल दिया. लेकिन पीएम ने दोनों को जेल में डलवा दिया. अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज (Atishi and Saurabh Bhardwaj) दोनों का कामकाज संभालेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में दोगुनी स्पीड से विकास का काम होगा.उन्होंने कहा कि अगर काम अच्छा नहीं होता तो दोनों की गिरफ्तारी भी नहीं होती. बीजेपी पर हमलावर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर सिसोदिया बीजेपी पर शामिल हो जाएं तो उन पर से केस खत्म हो जाएगा और और कल जेल से बाहर आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं बल्कि हमारा अच्छा काम है.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंधी है, जो रुकने वाली नहीं है.पंजाब की जीत बीजेपी बर्दाश्त नहीं कर सकी.उन्होंने कहा कि सिसोदिया के घर से 10 हजार रुपए तक जांच एजेंसी को नहीं मिले. जब पैसा खाया ही नहीं तो मिलेगा कहां से. बीजेपी पर हमलावर केजरीवाल ने कहा कि शराब नीति बहाना है,असल में प्रधानमंत्री चाहते है की दिल्ली में जो अच्छा काम हो रहा है उसे रोका जाए.इनकी सरकारें 30- 35 साल से चल रही है पर यह एक भी स्कूल ठीक नहीं कर पाए .उन्होंने कहा कि श्री राम जी का बहाना है लेकिन काम रोकना इनका असली मकसद है.दिल्ली की जनता को आश्वासन देना चाहता हूं की काम नहीं रुकेगा.अब 80 की जगह 150 की स्पीड से काम चलेगा.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से उनकी जनता से बहुत बात हुई है. सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जनता में भारी रोष है. लोग कह रहे है कि यह लोग कर क्या रहे हैं, इसको मर्जी पकड़ कर जेल में डाल देते हैं.दिल्ली के सीएम ने कहा कि उन्होंने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी, गद्दे फाड़े, दीवारें तोड़ी. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के चाचा, मामा, ताऊ, मौसी, सब के घर पर रेड मारी. यहां तक कि बैंक लॉकर खंगाले लेकिन कुछ नहीं मिला. अगर कोई घूस खाता है तो उसके घर में 12 करोड़ तो मिल ही जाते हैं या फिर बीवी के गहने मिल जाते हैं. लेकिन मनीष सिसोदिया के घर पर तो 10000 भी नहीं मिले.

Share:

Next Post

इंदौर: गांधी हाल परिसर में नवजात के शव को नोचते मिला स्ट्रीट डॉग

Wed Mar 1 , 2023
इंदौर। इंदौर के गांधी हाल परिसर (Gandhi Hall Complex) में बुधवार को एक स्ट्रीट डॉग (street dog) नवजात बच्चे (newborn baby) के शव को नोचते को मिला। डॉग के मुंह में नवजात बच्चे का शव (newborn baby body) देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस […]