
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने देश की विदेश नीति को चौपट कर दिया (Has ruined the country’s Foreign Policy) ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद भारत की राजनीति में हलचल मच गई है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के सम्मान का सौदा कर दिया। ट्रंप का कहना है कि उनकी नाराजगी और धमकियों से डरकर मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा । यह साफ है कि नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उनकी हरकतों ने देश की विदेश नीति को चौपट कर दिया है। रूस हमेशा भारत का विशेष सहयोगी रहा है। खुद के ‘झप्पी वाले रिश्ते’ सुधारने के लिए देश के रिश्ते खराब मत कीजिए।”
इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं।” राहुल गांधी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री से पाँच सवाल भी पूछे –
1. क्या ट्रंप को यह अधिकार है कि वे भारत की तेल नीति पर निर्णय लें ?
2. बार-बार अनदेखी के बावजूद क्या मोदी सरकार ट्रंप को बधाई संदेश भेजती रही ?
3. वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा क्यों रद्द की गई ?
4. प्रधानमंत्री शर्म-अल-शेख सम्मेलन में क्यों शामिल नहीं हुए ?
5. ऑपरेशन सिंदूर पर विरोध क्यों नहीं जताया गया ?
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की विदेश नीति पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए और यह बताना चाहिए कि क्या भारत अब अमेरिका के दबाव में काम कर रहा है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved