img-fluid

अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, वीडियो शेयर किया

August 16, 2020


नई दिल्ली । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व, उनकी भाषण कला और उनके योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श को स्थापित किया और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

बतादें कि 3  बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद दिल्ली में ही अटल समाधि स्थापित की गई थी.

पीएम मोदी ने वाजपेयी को याद करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में पीएम मोदी के एक पुराने भाषण का छोटा सा हिस्सा है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के बारे में बात कर रहे हैं.

पीएम ने इस वीडियो में कहा, “ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया. पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श को प्रतिष्ठित किया.”

Share:

  • अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी समेत अनेक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

    Sun Aug 16 , 2020
    नई दिल्ली । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर आयोजित अटल समाधि कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केंद्रीय मंत्री और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved