
तिरुवनंतपुरम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केरल और देश के लिए (For Kerala and the Country) कई बड़ी विकास पहलों (Several major Development Initiatives) की घोषणा की (Announced) । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है।
उन्होंने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में कहा कि केरल में रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत किया गया है और तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज केरल से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत हो रही है। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है, जिससे देशभर के रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को सीधा लाभ मिलेगा।” पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। शहर इस विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश किया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान और नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। केरल में सीएसआईआर के इनोवेशन हब का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत राज्य को विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य का बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी के सशक्त होने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगियों, तिरुवनंतपुरम के नव निर्वाचित मेयर और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिजली के खर्च को कम करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लाई गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। महिलाओं के कल्याण के लिए मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किया है, जिससे खासतौर पर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है और केरल के लोगों को भी इसका लाभ हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने करोड़ों लोगों को औपचारिक बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। अब गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, महिलाएं और मछुआरे भी आसानी से बैंक से ऋण ले सकते हैं। जिनके पास कोई गारंटी नहीं होती, उनके लिए सरकार खुद गारंटर बनती है। उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि पहले उन्हें सामान खरीदने के लिए बहुत ऊंचे ब्याज पर छोटे-छोटे कर्ज लेने पड़ते थे। इसी समस्या को दूर करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई, जिसके तहत लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को पहली बार बैंक से लोन मिला। अब सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उनके लिए विशेष क्रेडिट कार्ड भी शुरू किया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में हाल ही में पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं। केरल में 10,000 से अधिक और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा लोगों को यह कार्ड मिले हैं। पहले क्रेडिट कार्ड अमीरों तक सीमित थे, अब स्ट्रीट वेंडर्स के हाथ में भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ से अधिक घर शामिल हैं। यह सरकार की उस सोच को दिखाता है, जिसमें हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देने का संकल्प है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved