img-fluid

72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का 4 जनवरी को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

January 03, 2026


वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट (72nd National Volleyball Tournament) का 4 जनवरी को उद्घाटन करेंगे (Will Inaugurate on January 4) । उद्घाटन समारोह वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।


उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक और आयोजन अध्यक्ष एवं वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। 4 से 11 जनवरी तक होने वाले टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों की 58 संस्थाओं की टीमों के 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप के सभी मैच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार टेरा फ्लैक्स फ्लोर वाले कोर्ट पर खेले जाएंगे। इसके लिए फ्लोर पर काम अंतिम चरण में है और इसे पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि फ्लोर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन का मौका मिले।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस टूर्नामेंट से भारतीय वॉलीबॉल में उच्च स्तर की प्रतियोगिता, खेल भावना और प्रतिभा दिखने की उम्मीद है।

टूर्नामेंट का आयोजन शहर में खेल संरचना को मजबूत करने और एथलेटिक्स के विकास को बढ़ावा देने पर बढ़ते जोर को दिखाता है। आयोजन शहर को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े आयोजन स्थल के रूप में पेश करेगा, जो जरूरी सांस्कृतिक और खेल पहलों की मेजबानी में इसकी बढ़ती भूमिका के साथ मेल खाता है। चैंपियनशिप का समापन 11 जनवरी को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे, जबकि भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Share:

  • तमिलनाडु में कल भाजपा की आखिरी रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Sat Jan 3 , 2026
    चेन्नई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) तमिलनाडु में कल भाजपा की आखिरी रैली (Last BJP Rally in Tamilnadu Tomorrow) को संबोधित करेंगे (Will Address) । तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रविवार शाम को होने वाली आखिरी रैली से पहले सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved