
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन दिवसीय दौरे पर (On three-day Visit) कल गुजरात जाएंगे (Will leave for Gujarat Tomorrow) । इस दौरान वे धार्मिक, सांस्कृतिक, विकासात्मक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
10 से 12 जनवरी तक के उनके दौरे को राज्य के लिए विशेष महत्व का माना जा रहा है। प्रधानमंत्री 10 जनवरी की शाम को सोमनाथ पहुंचेंगे। रात करीब 8 बजे वे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र जाप में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे। यह कार्यक्रम आध्यात्मिकता और आधुनिक तकनीक के समन्वय का प्रतीक होगा।
11 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का दिन बेहद व्यस्त रहेगा। सुबह करीब 9:45 बजे वे शौर्य यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली जाती है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसके बाद सुबह 10:15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। सुबह करीब 11 बजे वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी राजकोट जाएंगे, जहां वे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वे ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट में सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन कर वे सभा को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा। शाम को प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचेंगे और करीब 5:15 बजे वे महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर सेक्टर 10ए से महात्मा मंदिर तक अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के बचे हुए हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहरी परिवहन को नई गति मिलेगी।
12 जनवरी को प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे। सुबह 9:30 बजे दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे और इसके बाद सुबह 10 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लेंगे। सुबह 11:15 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्षों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved