
इंदौर। इंदौर के एम.वाय. अस्पताल (M.Y. Hospital, Indore ) के कैदी वार्ड से आज 21 फ़रवरी की सुबह एक कैदी भाग खड़ा हुआ (Prisoner Escaped), जिसके कारण काफी देर तक अस्पताल में हडक़म्प मचा रहा। दरअसल जो कैदी भागा है, उसे मानसिक उपचार के लिए चार दिन पूर्व रतलाम से यहां लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार घटना 11.30 बजे की बताई जा रही है। जब एक कैदी कालू उर्फ कमल पिता अमरसिंह निवासी भगवानगंज थाना खरगोन अस्पताल के कैदी वार्ड से भाग खड़ा हुआ।
घटना के वक्त डीआरपी लाइन रतलाम के तीन जवान इधर उधर गए थे और मौके का फायदा उठाकर कैदी भाग खड़ा हुआ। जब जवानों को उसके भागने की खबर मिली तो वे उसकी खोजबीन में जुट गए। जेल अधीक्षक रतलाम बसूनिया के अनुसार आरोपी कैदी ने रतलाम में एक सीएसपी के ड्राइवर सहित चार पांच लोगों के साथ मारपीट की थी और उसी सिलसिले में वह बंद था। मानसिक रूप से कैदी विक्षिप्त था, जिसे पहले बाणगंगा अस्पताल और फिर एम.वाय में रेफर किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved