
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना(Supreme Court Chief Justice Sanjiv Khanna) ने सेवानिवृत्ति(Retirement) से महज कुछ ही दिन पहले सोमवार को न सिर्फ अपनी संपत्ति बल्कि सुप्रीम कोर्ट के 20 अन्य जज की संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया। संपत्ति का ब्योरा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया है। अन्य जजों की संपत्ति का ब्योरा भी जल्द वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नकदी मिलने के बाद पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण अदालत यानी सभी जज ने एक अप्रैल, 2025 को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने की घोषण की थी। सीजेआई खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और 14 मई को जस्टिस गवई देश के 52वें सीजेआई के पद पर शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्तियों की पूरी प्रक्रिया को भी अपलोड कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड संपत्ति के ब्योरे के हिसाब से मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास कई फ्लैट हैं। दक्षिण दिल्ली में तीन डीडीए फ्लैट के अलावा दो पार्किंग स्थलों के साथ चार बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2446 वर्ग फीट है। इसके अलावा 56 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सिसपाल विहार सेक्टर 49 गुरुग्राम में चार बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2016 वर्ग फीट है।
इसके अलावा एफडी और बैंक खातों में करीब 55 लाख 75 हजार रुपये हैं। पीपीएफ के तहत उनके पास 1 करोड़ 6 लाख 86 हजार, जीपीएफ करीब 1 करोड़ 77 लाख 89 हजार, एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी है, जिसकी सालाना प्रीमियम 29 हजार 625 रुपये है। उनके पास 14 हजार रुपये के शेयर्स भी हैं।
सीजेआई खन्ना के पास 250 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी है। खास बात है कि यह इसमें से अधिकांश उन्हें विरासत या किसी मौके पर गिफ्ट के रूप में मिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved