
इंदौर: देशभर में फिल्म आदिपुरुष (Adipurusha) को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. वहीं अब मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में आदि पुरुष का विरोध देखने को मिला है. यहां कांग्रेस पार्टी (congress party) ने विरोध के नारों के साथ फ़िल्म के संवाद (डायलॉग) लेखक मनोज मुन्तशिर (writer Manoj Muntashir) का पुतला भी जलाया. कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, पूरी दुनिया के अराध्य प्रभु श्री राम, भगवान हनुमान, प्रभु लक्ष्मण, माता सीता की छवि को खराब करने का काम इस फिल्म ने किया है. बेतुके संवाद लिखे गए हैं. पूरी रामायण को बदलने का सुनियोजित षड्यंत किया गया है.
कांग्रेसियों का कहना है कि, फिल्म में ऐसे संवाद लिखे है, जो सड़क छाप हैं.आज की पीढ़ी पर इसका बिल्कुल गलत प्रभाव पड़ेगा. भाजपा की सरकार, सेंसर बोर्ड और हिंदू वादी संगठन सब आंखे मूंद कर सो रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि, भाजपा के लिए प्रभु राम सिर्फ वोट पाने का माध्यम हैं. मनोज मुन्तशीर का पुतला जलाते हुए कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि 3 दिन में अगर यह फिल्म प्रदेश में बैन नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
देशभर में फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर हो रहे विरोध के बीच संस्कारधानी जबलपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मॉल पहुंचकर थिएटर संचालकों से फिल्म हटाने और दर्शकों से फिल्म ना देखने की अपील की है. कार्यकर्ताओं ने कहा फिल्म थिएटर से नहीं हटी तो संस्कारधानी के सभी थियेटरों के सामने करेंगे विरोध.
विदिशा में भी फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है. हिंदू संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग की है. संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने बताया कि, फिल्म भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी पर आधारित है, जो हमारी धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई है. लेकिन फिल्म में जिस तरीके से प्रस्तुतीकरण किया गया है. वह हमारे देवी देवताओं का अपमान है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved