उत्तर प्रदेश देश

PUBG Mobile Game ने करवा दी सीमा हैदर की दोस्ती, अब कानूनी पेंच में फंसी

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) । पाकिस्तानी सीमा हैदर (Pakistani border Haider) और नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी (Sachin Meena’s Love Story) की शुरूआत एक ऐसे मोबाइल गेम से हुई, जिसे भारत में सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है। इसी पबजी मोबाइल गेम के जरिए सचिन और सीमा हैदर (Seema Haider) की जान-पहचान हुई। फिर इनकी दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया और प्यार परवान चढ़ा तो सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आ धमकी। फिलहाल मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है लेकिन हम आपको यहां पबजी मोबाइल गेम के बारे में बता रहे हैं।

पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर भारत में आने का दावा करने वाली सीमा हैदर की आईबी के इनपुट के बाद संबंधित एजेंसियां जांच कर रही हैं। खास बात यह है कि सीमा हैदर के खुलासे से पहले प्रदेश के अभिसूचना विभाग ने भारतीय नाम वाली 14 महिलाओं के जासूसी में लिप्त होने का अलर्ट जारी किया था।

छद्म नाम वेश की ये महिलाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) विंग के इशारे पर सोशल मीडिया पर भारतीयों से जुड़कर जासूसी व ब्लैकमेलिंग लिप्त बताई जा रही हैं। इसे देखते हुए पुलिस भी खासी अलर्ट है। हालांकि अभी तक सीमा हैदर के संबंध में एजेंसियों को जासूसी का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।



लेकिन आईबी जारी किए गए अलर्ट को लेकर भी एजेंसियां गहनता से जांच कर रही हैं। 26 जून को प्रदेश के अभिसूचना मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर पुलिस व संबंधित एजेंसियों को अवगत कराया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि आईएसआई की नई विंग से जुड़ी 14 महिलाएं सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और लिंक्डइन) के माध्यम से भारतीय अधिकारियों को अपने जाल में फंसा सकती हैं।

उस दौरान कुछ सोशल मीडिया के यूआरएल, नाम आदि भी रिपोर्ट के साथ पुलिस मुख्यालयों को उपलब्ध कराए गए थे। इनकी फ्रेंड लिस्ट में कई सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े जवान और अधिकारी शामिल थे।

इनके अलावा महिलाएं वैज्ञानिकों समेत अन्य अधिकारियों से जुड़ने का प्रयास कर रहीं थीं। जारी अलर्ट में आशंका जताई गई थी कि महिलाएं छद्म वेश में भारत में आ सकती हैं। हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकती हैं।
हालांकि सीमा हैदर ने सचिन से जुड़ने के बाद दोस्ती, प्यार व शादी की है। सचिन किसी विभाग आदि से जुड़ा नहीं होकर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। लेकिन सीमा ने सचिन से जुड़ने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। वहीं, उसके नाम से बने फेसबुक अकाउंट से लाखों लोग जुड़े चुके हैं। इनमें भी दिल्ली-एनसीआर के युवाओं के अलावा सेना से जुड़े लोग भी शामिल हैं। हालांकि सीमा इन फेसबुक अकाउंट को फेक बता चुकी है।

Share:

Next Post

...तो जासूसी मदद से सीमा हैदर ने पार किया बॉर्डर? नेपाली अधिकारी का बड़ा दावा

Sun Jul 23 , 2023
नई दिल्ली: भारत नेपाल मैत्री बस सेवा सिर्फ भारत और नेपाल के नागरिकों को मिलने वाली वह सुविधा है जिसमें किसी तीसरे देश का कोई भी नागरिक इसका फायदा नहीं उठा सकता. लेकिन सीमा हैदर ने इस सेवा का फायदा तो उठाया ही, वहीं कई जगह पर झूठ बोलकर वह भारत में दाखिल हो गई. […]