
इंदौर। नगर निगम के अधिकारी बदहाल सडक़ों को बनाने के बजाए नई बनी सडक़ों को खोदने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं और इसी के चलते खजराना सर्विस रोड की नई सडक़ को बिना किसी कारण के खोदकर पटक दिया गया। अब रहवासियों के साथ-साथ वाहन चालकों की फजीहतों हो रही है, सडक़ क्यों खोदी गई, इसको लेकर किसी अधिकारी के पास जवाब नहीं है।
शहर में कई स्थानों पर खस्ताहाल सडक़ों के कारण लोगों की फजीहत हो रही है। कई मुख्य मार्गों से लेकर वार्डों की सडक़ें तक बदहाल है और बारिश के बाद तो गड्ढों केक कारण स्थिति और बिगड़ गई है। पिछले दिनों नगर निगम में कई सडक़ों को सुधारने केप्रस्ताव तैयार कराए थे और एजेंसियां भी फायनल कर दी थी, लेकिन काम ही शुरू नहीं हो पाए।
कुछ कंपनियों से पेंचवर्क कराने का काम राजबाड़ा से शुरू कराया गया था, लेकिन वह भी विभिन्न कारणों केचलते बंद हो गया। खजराना क्षेत्र की सर्विस रोड कुछ दिनों पहले ही बनाई गई थी, जो बिना कारणों से फिर खोद दी गई। इससे पहले भी नेमीनगर क्षेत्र में नई सडक़ खोदे जाने के मामले कोलेकर खूब विवाद हुआ था और झोनल अधिकारी को हटा दिया गया था। कई वार्डों में नई सडक़ों को ही कमीशनखोरी के चक्कर में खोद दिया जाता है और फिर वहां के नए प्रस्ताव तैयार कर टेंडर देकर काम शुरू कराए जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved