
इंदौर, संजीव मालवीय। एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों मैं इंदौर (Indore) को लगातार छठी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार (Prize) आज दिल्ली में राष्ट्रपति (President) के हाथों इंदौर के जनप्रतिनिधियों और अफसरों को दिया गया। पुरस्कार लेकर कल शाम 4 बजे दिल्ली से सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव l, संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और नगर निगम की टीम लौटेगी। एयरपोर्ट (airport) पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है और संभवतः पिछली बार की तरह जुलूस निकालकर राजवाड़ा तक लाया जाएगा, जहां रास्ते भर अवार्ड मिलने पर जनप्रतिनिधियों और अफसरों का स्वागत किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved