img-fluid

27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने को पंजाब सरकार तैयार, मूसेवाला की हत्या के बाद आए हैं कई आवेदन

June 01, 2022


चंडीगढ़: पंजाब में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वीआईपी सुरक्षा के मामले में अब अपनी गलती सुधारने में जुटी है. सरकार ने वीआईपी सुरक्षा की दोबारा समीक्षा करनी शुरू कर दी है और कई लोगों की सुरक्षा बहाल करने शुरू कर दी है. मूसेवाला हत्याकांड के बाद कई लोगों ने सुरक्षा के लिए जहां हाईकोर्ट का रुख किया है वहीं कुछ लोगों ने सरकार को भी सीधे आवेदन दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक इसी कड़ी में सरकार 27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने की तैयारी कर रही है. सुरक्षा को लेकर सरकार को आज बुधवार को हाईकोर्ट में जवाब भी दायर करना है और यह भी बताना है कि वीआईपी सुरक्षा हटाने की अधिसूचना पब्लिक में लीक कैसे हुई थी. सरकार ने इससे पहले सेलिब्रिटी को सुरक्षा देने का खाका तैयार कर लिया है. योजना के तहत हर सेलिब्रिटी को 24 घंटे के लिए 4 से 6 सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाएगी.


एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस विभाग ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंधित कलाकारों के नाम और सुरक्षा कारणों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ये 27 सेलिब्रिटी मोहाली, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर, पटियाला, अमृतसर जिले से संबंध रखते हैं. सरकार ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं. उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो दिन बाद गैंगस्टरों द्वारा मारे गए अकाली दल के नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के भाई अजय पाल सिंह मिड्‌डूखेड़ा ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग की है.

न्यायमूर्ति करमजीत सिंह की पीठ के समक्ष पेश हुए अजय पाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 17 वांछित गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ गैंगस्टरों ने विक्की की हत्या को अंजाम देना कबूल किया था. इसलिए उनकी जान को खतरा है और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. इस पर न्यायमूर्ति करमजीत सिंह ने प्रतिवादियों को प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. पीठ ने मामले की सुनवाई 18 अगस्त की तय की है.

Share:

  • बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2745 नए केस, इन 2 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

    Wed Jun 1 , 2022
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 2745 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़े पिछले दिन के मुकाबले 407 ज्यादा है. इससे पहले मंगलवार को 2338 केस आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved