
चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। काउंटर इंटेलिजेंस पटियाला और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने खुफिया सूचना के आधार पर ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) के तीन आतंकियों (terrorists) को गिरफ्तार (arrest) किया है। ये तीनों आरोपी 1 अप्रैल को पटियाला के बादशाहपुर और 6 अप्रैल 2025 को हरियाणा के अजीमगढ़ में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तीनों आतंकियों को विदेशों में बैठे हैंडलरों से वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता मिल रही थी। ग्रीस में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मनु अगवान और मलेशिया के मनिंदर बिल्ला इन्हें हैंडल कर रहे थे। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहा था। आतंकियों से दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर और एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई हैं। तीनों के खिलाफ एसएसओसी मोहाली में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पंजाब में पांव पसार रहा बब्बर खालसा इंटरनेशनल
पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल पंजाब में लगातार पांव पसार रहा है। इससे सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस चिंतित है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 25 जून को भी इसके आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। तब पुलिस ने अमृतसर से तीन आतंकी पकड़े थे, इनमें एक नाबालिग भी था। इनसे 2 हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी।
यह मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा चलाया जा रहा था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल को भारत, कनाडा, अमेरिका, इंगलैंड, यूरोपीय संघ, जापान और मलेशिया सहित कई देशों ने आतंकवादी समूह घोषित किया है। इस संगठन का लक्ष्य भारत के पंजाब क्षेत्र में खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राज्य बनाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved