
डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच शुक्रवार को अलास्का में बैठक होने वाली है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति है. अगर यह बैठक अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहती है तो रूसी तेल (Russian Oil) के आयात (Import) की वजह से भारत (India) पर अमेरिका (America) के लगाए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से बचा जा सकता है.
ट्रंप ने फॉक्स रेडियो को दिए इंटरव्यू में रूस के राष्ट्रपति के साथ समझौता होने की उम्मीद जताई है. वहीं पुतिन ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए ट्रंप ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं. अगर शिखर सम्मेलन के माध्यम से शांति समझौता होता है तो भारत 27 अगस्त को लगाए जाने वाले तेल शुल्क से बच सकता है. हालांकि पुतिन-ट्रंप के बीच होने वाली इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल नहीं हो रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved