img-fluid

पुतिन ने नवलनी की रिहाई को लेकर कहा-इसके लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन अवैध और खतरनाक

January 26, 2021

मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि क्रेमलिन आलोचक एलेक्सी नवलनी की रिहाई को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन अवैध और खतरनाक थे। छात्रों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए किसी को भी गैरकानूनी कदम उठाए जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पुतिन ने कहा कि भव्य काले सागर महल ने नवालनी पर आरोप लगाया है कि मैंने नहीं।

बता दें कि अत्यधिक ठंड और पुलिस की चेतावनी के बावजूद गत शनिवार को नवलनी की रिहाई को लेकर रूस के कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान पुलिस ने तीन हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। उधर, नवलनी के साथ बंद उनके एक सहयोगी ने कहा है कि 31 जनवरी से एक बार फिर क्रेमलिन आलोचक की रिहाई को लेकर विरोध-प्रदर्शनों का दौर शुरू होगा।


उधर, पुतिन ने नवलनी के उन आरोपों पर सफाई दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रूस राष्ट्रपति ने काला सागर के तट पर 100 अरब रुपये की लागत से एक महल तैयार कराया है। पुतिन ने कहा कि इस महल का ना तो उनसे और ना ही उनके परिवार से कोई संपर्क है। बता दें कि नवलनी पिछले सप्ताह एक वीडियो जारी करके यह आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यहां पोल डांस और कैसिनो जैसी सुविधाएं हैं। इस वीडियो को यूट्यूब 8.6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि एक भव्य काले सागर महल ने क्रेमलिन के आलोचक अलेक्सी नवालनी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद के या उनके परिवार के नहीं होने का आरोप लगाया है। नवलनी की टीम ने पिछले सप्ताह एक वीडियो जारी किया था जिसमें महल के बारे में उनके आरोपों को समाहित किया गया था तब से इसे 86 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

रूस में गिरफ्तार विपक्षी नेता एलेक्सेई नवलनी के समर्थकों व पत्रकारों पर बल प्रयोग की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार के प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए लोगों को पुतिन सरकार बिना शर्त तत्काल रिहा करे। प्रदर्शन करना हर नागरिक का अधिकार है।

Share:

  • Shikhar Dhawan ने बनारस में कर दी गलती, भुगत रहा नाविक, ये है पूरा मामला

    Tue Jan 26 , 2021
    वाराणसी । पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काशी प्रवास पर थे. इस दौरान धवन मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ गंगा में नौका विहार का लुत्फ लेते देखे गए, लेकिन शिखर धवन की एक गलती का खामियाजा अब उस नाविक और नाव के मालिक को भुगतना पड़ रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved