चुनाव 2024 देश राजनीति

रायबरेली या वायनाड… दोनों जगहों से जीतने पर कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी?


नई दिल्ली।  कांग्रेस (congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) इस बार दो लोकसभा सीट, वायनाड (wayanad) और रायबरेली (rae bareli) से चुनाव (election) लड़ रहे हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि दोनों सीटों से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बाजी मारेंगे। हालांकि, अगर राहुल गांधी दोनों सीटें से चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें किसी एक सीट से सांसद के तौर पर इस्तीफा देना होगा।


यही सवाल जब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा गया कि अगर राहुल गांधी दोनों सीटें जीत जाते हैं तो वो किस सीट से इस्तीफा देंगे? इस सवाल पर खरगे ने कहा कि ये राहुल गांधी तय करेंगे कि उन्हें किस सीट से सांसद बने रहना है।

328 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
बता दें कि साल 2019 में राहुल गांधी ने पहली बार वायनाड से चुनाव लड़ा था। हालांकि, पिछली बार वो अमेठी से चुनाव हार गए थे। बता दें कि इस बार कांग्रेस सिर्फ 328 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 200 से ज्यादा सीटें आई.एन.डी.आई. गठबंधन के दलों के लिए छोड़ा है। हालांकि, बंगाल, केरल, पंजाब में कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन में मौजूद पार्टियां और कांग्रेस के बीच टक्कर है।

सभी विपक्षी नेताओं का एक ही लक्ष्य: खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हर राज्य में अलग-अलग गठबंधन है। हालांकि, सभी विपक्षी दलों का लक्ष्य बीजेपी को हराना ही है। खरगे ने आगे कहा, राहुल गांधी हों, अरविंद केजरीवाल हों या अखिलेश यादव, सभी का लक्ष्य बीजेपी को हराना है और ये नेता अलग-अलग तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं।

विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा: खरगे
जब खरगे से सवाल पूछा गया कि चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे क्यों डाला जा रहा है। उन्होंने कहा, ”जब वे (बीजेपी) पिछले 10 साल से सत्ता में थे तो उन्होंने उन्हें पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया? चुनाव चल रहे हैं और यहां नेताओं को धमकी दी जा रही है और परेशान किया जा रहा है और सलाखों के पीछे डाल दिया गया है, यहां तक कि उन्हें प्रचार करने के लिए भी नहीं छोड़ा जा रहा है।”

Share:

Next Post

मौत के 4 दिन बाद भी क्यों नहीं दफनाया गया ईरान के राष्ट्रपति का शव?

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर रविवार को ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के बॉर्डर से लौटते हुए क्रेश हो गया था. इस हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री समेत सभी 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पूरे ईरान समेत दुनिया भर में […]