img-fluid

राहुल बिहार से इटली तक निकाल सकते हैं यात्रा, हम घुसपैठियों को यहां नहीं रहने देंगे- अमित शाह

November 09, 2025

अरवल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बिहार (Bihar) के अरवल में एक चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी (Congress-RJD) के ‘महागठबंधन’ को ‘ठगबंधन’ करार दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बिहार से ज्यादा बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम राहुल के लिए सिर्फ चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी (Vote Theft) आरोपों पर सीधा हमला करते हुए दावा किया कि वह इस मुद्दे पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि मतदाता सूची (Voters List) से घुसपैठियों (Intruders) के नाम हटा दिए गए हैं. उन्होंने राहुल की वोट अधिकार यात्रा’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल बिहार से इटली तक यात्रा निकाल सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं झुकेगी.


शाह ने चुनावी रैली में कहा कि राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ की बात कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह बिहार से इटली तक की यात्रा निकाल सकते हैं, लेकिन हम घुसपैठियों को यहां नहीं रहने देंगे. शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी को लगता है कि ‘वोट चोरी’ हुई है, तो वह चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराते?.

अमित शाह ने आगे कहा ‘राहुल गांधी यहां घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालने आए थे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किसके लिए यात्रा निकाली, बिहार की माताओं के लिए, गरीबों के लिए या बिहार के युवाओं के लिए? नहीं, इनके लिए इन्हें कुछ नहीं करना है, इन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली है. राहुल के लिए ये घुसपैठिए वोट बैंक हैं. इसलिए ये उन्हें बचाने के लिए ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा निकालते हैं‘. उन्होंने कहा ‘मैं आपसे वादा करके जाता हूं कि राहुल गांधी बिहार से लेकर इटली तक जितनी यात्रा निकालनी है निकालें, लेकिन वो घुसपैठिए को बचा नहीं पाएंगे. हम देश और बिहार से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे‘.

अमित शाह ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार चुनावों के बाद ‘ठगबंधन’ का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा ‘मैं इस चुनाव में करीब 38 जगह घूमता-घूमता आज अरवल आया हूं. मैं मगध, सीमांचल, आरा, पटना, मिथिलांचल जहां-जहां भी गया, मैंने पूरे बिहार में एक ही मूड देखा है कि 14 तारीख को ठगबंधन का सफाया होने वाला है‘.

Share:

  • पाकिस्तान के इस प्रांत में 16 लाख बच्चे बाल मजदूरी के शिकार, 60% स्कूल से दूर

    Sun Nov 9 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Province) में करीब 16 लाख बच्चे बाल मजदूरी (Child Labour) कर रहे हैं. यह आंकड़ा हाल ही में किए गए एक सर्वे में सामने आया है. यह सर्वे (Survey) जुलाई-अगस्त 2024 के दौरान सिंध सरकार के लेबर डिपार्टमेंट ने यूनिसेफ (UNICEF) और ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (Bureau of Statistics) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved