img-fluid

दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

November 28, 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता (Air Quality) को लेकर कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central Government) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि यह अब स्वास्थ्य संकट बन गई है।


राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर संसद में तुरंत विस्तृत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सख्त और लागू होने वाला एक्शन प्लान लाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बच्चे और बुजुर्ग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, तब सरकार चुप क्यों है और कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा। राहुल गांधी ने कुछ माताओं से अपने घर पर मुलाकात की और उनकी चिंता को एक वीडियो के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा, ‘हर मां यही कहती है, उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस ले रहा है। वे थक चुकी हैं, डरी हुई हैं और नाराज हैं।’

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा, ‘मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई तत्परता, कोई योजना या कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?’ राहुल गांधी ने कहा कि भारत के बच्चों को साफ हवा चाहिए, बहाने नहीं। पिछले 15 दिनों से दिल्ली की हवा बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार आने वाले हफ्ते में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है।

Share:

  • 'उडुपी जनसंघ और भाजपा के सुशासन मॉडल की कर्मभूमि रही है', कर्नाटक में बोले PM मोदी

    Fri Nov 28 , 2025
    उडुपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने एकदिवसीय कर्नाटक दौरे (Karnataka Visit) पर पहुंच गए हैं। जहां उडुपी (Udupi) में जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने विश्व गीता पर्याय- लक्ष्य कंठ गीता परायण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘उडुपी आना मेरे लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved