
इंदौर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल शनिवार को भागीरथपुरा हादसे से पीड़ित लोगों से मिलने के लिए इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान चुनिंदा परिवारों से ही उनकी मुलाकात हो सकेगी। भागीरथपुरा में एक-एक घर जाकर मिलने की उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। वैसे तो कांग्रेस द्वारा 11 जनवरी को आयोजित की गई न्याय यात्रा में ही राहुल गांधी के आगमन की योजना थी। उस समय अन्य कार्यों के चलते वे नहीं आ सके। इस न्याय यात्रा में भीड़ जमा होने और लोगों द्वारा इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किए जाने की जानकारी मिलने के बाद राहुल गांधी का कल 17 जनवरी को इंदौर आगमन का शेड्यूल फाइनल हुआ है।
इस यात्रा को देखते हुए सीआरपीएफ की टीम कल रात इंदौर पहुंच गई है। आज इस टीम द्वारा सुरक्षा के लिहाज से राहुल गांधी के दौरे के रूट को देखा जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर विमानतल से वे सीधे बांबे हॉस्पिटल जाएंगे। इस अस्पताल में भागीरथपुरा की घटना से पीड़ित 8 व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती हैं। इनमें से दो मरीज आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 6 मरीज वार्ड में भर्ती हैं। राहुल गांधी यहां आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों से और वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे।
करीब आधा घंटा राहुल गांधी इस अस्पताल में मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे अस्पताल से रवाना होकर भागीरथपुरा पहुंचेंगे। वहां 12.45 बजे से लेकर 1.45 बजे तक इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलेंगे। राहुल गांधी को भागीरथपुरा में गली-गली घूमने और एक-एक घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसी स्थिति में कुछ चुनिंदा परिवारों के घर पर राहुल गांधी पहुंचेंगे। इसके अलावा कुछ परिवार के लोगों को एक स्थान पर एकत्र कर लिया जाएगा और वहां पर राहुल गांधी उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद भागीरथपुरा में ही राहुल गांधी द्वारा मीडिया से चर्चा की जाएगी। फिर दोपहर 1.45 बजे भागीरथपुरा से रवाना होकर विमानतल पहुंचकर वह विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पार्षदों से चर्चा का कार्यक्रम रद््द
राहुल गांधी की कांग्रेस के पार्षदों और नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं के साथ चर्चा का कार्यक्रम रद्द हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी चाहती थी कि सभागृह में पूरे मध्यप्रदेश के कांग्रेस के पार्षदों के साथ पानी के मुद्दे पर राहुल गांधी की चर्चा रखी जाए। इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई है। इस स्थिति में प्रदेश कांग्रेस द्वारा इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
दूसरे जिला अध्यक्ष भी नहीं आएंगे
इसके साथ ही राहुल गांधी के आगमन के मौके पर दूसरे शहरों के जिला अध्यक्षों के इंदौर आगमन की योजना भी निरस्त हो गई है। न्याय यात्रा के दौरान बहुत से जिलों के पदाधिकारी और करीब-करीब सभी विधायक इंदौर पहुंचे थे। अब प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी जिला इकाइयों को संदेश दिया गया है कि भागीरथपुरा की घटना और मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में हर जिले में गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस द्वारा धरना देकर उपवास किया जाएगा।
आज अधिकारियों के साथ दौरा
कांग्रेस के मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, इंदौर संभाग की प्रभारी सचिव उषा नायडू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे द्वारा आज राहुल गांधी की यात्रा के मद्देनजर अधिकारियों के साथ पूरे रूट का दौरा किया जाएगा। इसके साथ ही आज ही यह भी फाइनल हो जाएगा कि आखिर किस-किस के घर पर राहुल गांधी जाएंगे और किस-किस व्यक्ति से मुलाकात करेंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved