
इन्दौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने कल देर रात एक फ्लैट (Flat) पर छापामार (Guerrilla) कार्रवाई करते हुए देह व्यापार (Prostitution) में संलग्न एक युवती, एजेंट (Agent) और एक ग्राहक को गिरफ्तार (Arrested) किया है। जबकि दो अन्य युवती (Girl) भागने में कामियाब रही।
कल रात विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) को मुखबिर से खबर मिली थी कि स्कीम नं 54 स्थित तुलसी अपार्टमेंट (Tulsi Apartment) में देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने वहां एक जवान को ग्राहक बनाकर भेजा जब पुख्ता हो गया तो टीम को भेज कर वहां दबिश दी गई। मौके से देह व्यापार में संलग्न युवती तामा निवासी दमन दिव को पकड़ा गया जो लंबे समय से देह व्यापार चला रही थी। इसी के साथ एक ग्राहक संजीव मात्रे निवासी इन्दौर तथा एक एजेंटी राजा सिसौदिया को गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved